A
Hindi News क्राइम श्रद्धा मर्डर केस| आफताब की आज हो रही कस्टडी खत्म, लेकिन अभी तक नहीं मिले आरी, फोन और कपड़े, पढिए पूरी डिटेल

श्रद्धा मर्डर केस| आफताब की आज हो रही कस्टडी खत्म, लेकिन अभी तक नहीं मिले आरी, फोन और कपड़े, पढिए पूरी डिटेल

रोंगटे खड़े कर देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की आज कस्टडी खत्म हो रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस एक बार फिर से आफताब की रिमांड की मांग कर सकती है।

श्रद्धा मर्डर केस- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO श्रद्धा मर्डर केस

श्रद्धा मर्डर केस| रोंगटे खड़े कर देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की आज कस्टडी खत्म हो रही है। आफताब को वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दुर्दांत घटना में अभी भी बहुत से खुलासे हाने बाकी हैं, जिनकी पुलिस तफ्तीश कर रही है। पुलिस को अभी तक इस दिल दहलाने वाली वारदात में शामिल आरी, हथियार नहीं मिला है। 

जानकारी के मुताबिक अभी पुलिस को श्रद्धा के सर का हिस्सा नहीं मिला है। इसके अलावा श्रद्धा के कुछ बॉडील पार्ट्स भी अभी नहीं मिले हैं, बस कुछ हड्डियां और जबड़े का हिस्सा मिला है। इसके अलावा पुलिस को श्रद्धा का फोन और कपड़े भी नहीं मिले हैं और न हीं वारदात में शामिल आफताब के कपड़े।    

कल सोमवार को होना था पॉलीग्राफ टेस्ट

अदालत ने 17 नवंबर को पांच दिनों के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट टेस्ट कराए जाने के लिए कहा था। आफताब का कल सोमवार को नार्को टेस्ट होना था, जो नहीं हो सका। नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है, जिसकी परमिशन कोर्ट से पहले ही मिल चुकी है। 

पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब का नार्को टेस्ट भी होगा। पॉलीग्राफ और नार्को दोनों टेस्ट के जरिए पुलिस आरोपी आफताब से सच सामने लाने की कोशिश करेगी। इनमें से एक में फिजिकली और दूसरे में आरोपी से नशे यानी आधा बेहोश करके पूछताछ की जाएगी।

आफताब का एक और सीसीटीवी वीडियो आया सामने

आफताब का 5 दिन का रिमांड आज खत्म हो रहा है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आज एक बार फिर दिल्ली पुलिस आफताब की रिमांड की मांग सकती है। वहीं, बीते दिन आफताब का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया। ये वीडियो 18 अक्टूबर सुबह 4 बजे का है। वीडियो में आफताब छतरपुर की गली नंबर-1 में सुबह 4 बजे के करीब जाते हुए दिख रहा है। बता दें कि मई में श्रद्धा की हत्या के बाद से ही ज्यादातर आफताब शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने जाता था। इससे पहले भी आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। ये फुटेज 18 मई यानी जिस दिन श्रद्धा का मर्डर हुआ उस दिन का था। फुटेज में आफताब सुबह चार बजे अपने पीठ पर बैग और हाथ में पैकेटे ले जेते हुए दिख रहा था।

Latest Crime News