हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक वकील दंपति की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेद्दापल्ली हाई कोर्ट के सीनियर वकील वामन राव और उनके पत्नी की दिन-दहाड़े नृशंश तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने डबल मर्डर का केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक मरने से पहले वकील वामन राव ने कुंता श्रीनिवास नाम के एक व्यक्ति का नाम लिया। पुलिस तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी का सदस्य बताए जा रहे कुंता श्रीनिवास की तलाश में जुट गई है।
वकील के मांगने पर भी नहीं दी गई थी सुरक्षा
इस डबल मर्डर के बाद ये बात भी सामने आई है कि मृतक वकील ने उनकी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से प्रोटेक्शन भी मांगा था लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। सीनियर वकील वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि मंथनी कोर्ट में अपना काम पूरा करके हैदराबाद वापस जा रहे थे, इसी दौरान रामगिरि मंडल के कलवा चार्ला पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, जिस कार में वे ट्रेवल कर रहे थे पहले उसे जबरन रोका गया और फिर वकील वामन राव को कार से बाहर खींचकर उन पर धारधार हथियारों से हमला कर दिया गया।
पति को बचाने में पत्नी नागमणि की भी मौत
चश्मदीद ने बताया कि वामन राव को बचाने की कोशिश करने वाली उनकी पत्नी नागमणि पर भी जानलेवा हमला किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला इतना गम्भीर था कि दोनों जिंदा अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाए और घायल अवस्था में दोनों ने एंबुलेंस में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अपनी मौत से पहले वकील वामन राव ने हमला करने वाले व्यक्ति का नाम कुंता श्रीनिवास बताया था। आरम्भिक जानकारी में ये भी पता चला है कि वकील दम्पत्ति जनहित याचिकाएं दायर करते थे, जिसकी वजह दोनों की कई लोगों से दुश्मनी हो गई थी।
Latest Crime News