A
Hindi News क्राइम सीबीआई की तिजोरी से गायब हुआ 103 किलोग्राम सोना ! अब CID करेगी जांच

सीबीआई की तिजोरी से गायब हुआ 103 किलोग्राम सोना ! अब CID करेगी जांच

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां सीबीआई की तिजोरी से 103 किलो से ज्यादा का सोना गायब हो गया है।

45 crore rupees gold missing from CBI custody tamilnadu- India TV Hindi Image Source : इंडिया टीवी 45 crore rupees gold missing from CBI custody tamilnadu

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी  चेन्‍नई में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां सीबीआई की तिजोरी से 103 किलो से ज्‍यादा का सोना गायब हो गया है। गायब हुआ सोना 2012 के दौरान एक छापे में बरामद हुआ था। सेफ कस्‍टडी में रखे करीब 45 करोड़ रुपये के सोने में सोने की ईटें और जेवरात शामिल थे। अब सीबीआई में हुई चोरी की जांच मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने तमिलनाडु सीबी-सीआईडी (CB-CID) को सौंपी है। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने करीब 8 साल पहले 2012 में चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में छापा मारा था। सीबीआई ने रेड के दौरान वहां से 400.5 किलोग्राम सोना जब्त किया था। इसमें सोने की ईंटें और गहने शामिल है। जब्‍ती के बाद सोने को सीलकर सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखा गया था। लेकिन अब इस तिजोरी की जांच की गई तो पता चला कि 400 किलो सोने में से 103 किलोग्राम से अधिक का सोना गायब है। 

सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियों को चेन्नई की प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सौंप दी गई थी। सीबीआई की ओर से दावा किया गया है छापेमारी के दौरान जब सोना जब्त किया गया था उस दौरान सोने को एक साथ लिया गया था जबकि एसबीआई और सुराना के बीच कर्ज के मामले के निस्तारण के लिए नियुक्त किए गए लिक्विडेटर को सौंपते वक्त वजन अलग-अलग किया गया है। यही कारण है कि सोने के वजन में अंतर दिखाई दे रहा है। मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश ने सीबीआई की दलील को खारिज करते हुए इस मामले में एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिए हैं। 

Latest Crime News