A
Hindi News क्राइम श्रम विभाग के अधिकारी के घर से मिले 2.25 करोड़ रुपये, कैश सहित आभूषण और दस्तावेज जब्त

श्रम विभाग के अधिकारी के घर से मिले 2.25 करोड़ रुपये, कैश सहित आभूषण और दस्तावेज जब्त

दीपक कुमार के पटना के घर से जो हकीकत सामने आई उसे देखकर विजलेंस की टीम भी हैरान रह गई। छापेमारी के दौरान बैग और बोरी में करोड़ों रुपये भरे हुए मिले।

श्रम विभाग के अधिकारी के घर से मिले 2.25 करोड़ रुपये, कैश सहित आभूषण और दस्तावेज जब्त- India TV Hindi Image Source : ANI श्रम विभाग के अधिकारी के घर से मिले 2.25 करोड़ रुपये, कैश सहित आभूषण और दस्तावेज जब्त

Highlights

  • बिहार में श्रम विभाग के एक अधिकारी के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली
  • बिहार में श्रम विभाग के एक अधिकारी के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली
  • बिहार में श्रम विभाग के एक अधिकारी के पास करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली

पटना: बिहार में श्रम विभाग के एक अधिकारी के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है। श्रम प्रवर्तन विभाग के अफसर दीपक कुमार के घर शनिवार को विजिलेंस टीम की छापेमारी में काले धन का बड़ा खुलासा हुआ। दीपक कुमार के पटना, हाजीपुर और मोतिहारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। दीपक कुमार के पटना के घर से जो हकीकत सामने आई उसे देखकर विजलेंस की टीम भी हैरान रह गई। छापेमारी के दौरान बैग और बोरी में करोड़ों रुपये भरे हुए मिले।

विजलेंस की टीम को नोट गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ गई। निगरानी विभाग के अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा, "हाजीपुर के श्रम सूचना अधिकारी दीपक कुमार के पास से 1.6 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति बरामद की गई है। FIR भी दर्ज कर ली गई है। उसके घर की तलाशी लेने पर हमने लगभग 2.25 करोड़ रुपये नकद, आभूषण, पासबुक और कई अन्य चीजें बरामद की हैं।"

Latest Crime News