A
Hindi News क्राइम फिशिंग कर बैंक से उड़ाए 14.5 करोड़ रुपये, 287 से ज्यादा अलग-अलग अकाउंट्स में भेजी रकम

फिशिंग कर बैंक से उड़ाए 14.5 करोड़ रुपये, 287 से ज्यादा अलग-अलग अकाउंट्स में भेजी रकम

महाराष्ट्र के नांदेड़ में IDBI बैंक से फिशिंग के जरिए 14 करोड़ 50 लाख रुपये चुराने के मामले में नांदेड़ पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं और 11 पुरुष हैं।

फिशिंग कर बैंक से उड़ाए 14.5 करोड़ रुपये, 287 से ज्यादा अलग-अलग अकाउंट्स में भेजी गई रकम- India TV Hindi Image Source : PIXABAY फिशिंग कर बैंक से उड़ाए 14.5 करोड़ रुपये, 287 से ज्यादा अलग-अलग अकाउंट्स में भेजी गई रकम

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ में IDBI बैंक से फिशिंग के जरिए 14 करोड़ 50 लाख रुपये चुराने के मामले में नांदेड़ पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं और 11 पुरुष हैं। इस गैंग में भारत ही नहीं, विदेश के लोग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी मुंबई, कोल्हापुर, दिल्ली सहित युगांडा, झम्बिया और केन्या के रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि 6 जनवरी 2021 को नांदेड़ के IDBI बैंक में ऑनलाइन रॉबरी की गई थी। इस बैंक में शंकर नागरी कॉपरेटिव बैंक का एक एकाउंट था, उस एकाउंट से करीब 14 करोड़ 50 लाख रुपये गायब किए गए थे। यह रकम किसी एक बैंक अकाउंट में नहीं बल्कि 287 से ज्यादा अलग-अलग बैंक एकाउंट्स में ट्रांसफर की गई थी।

रकम को आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए चुराया गया था। फिलहाल, इस मामले में अब तक डेढ़ करोड़ रुपयों के साथ कुल 13 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें से 4 विदेशी नागरिक हैं और बाकि सभी भारत के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस पता लगा रही है कि आखिर इस साइबर क्रिमिनल गैंग ने अब तक इस मोड से कितनी और बैंको में सेंधमारी की है। इसके साथ ही पुलिस इनके काम करने के सभी तरीकों की जड़ तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है।

Latest Crime News