A
Hindi News क्राइम हैवानियत: बाबा, चाचा और पापा मेरे साथ...12 साल की गर्भवती की दास्तां सुन रो देंगे

हैवानियत: बाबा, चाचा और पापा मेरे साथ...12 साल की गर्भवती की दास्तां सुन रो देंगे

यूपी के औरैया जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नाबालिग ने अपने पिता, दादा और चाचा पर आरोप लगाया है कि तीनों एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। जानें पूरी कहानी...

pregnant minor girl- India TV Hindi Image Source : FILE नाबालिग लड़की की दर्दभरी दास्तां

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक गर्भवती 12 साल की नाबालिग लड़की को अपने ही सगे रिश्तेदारों, खून के रिश्ते के पिता, दादा और चाचा ने एक साल तक हवस का शिकार बनाया। पीड़िता थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई, उसकी दर्द भरी दास्तां सुनकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। पीड़िता अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके अपने सगे दादा, पिता और चाचा ने कई महीनों तक दुष्कर्म किया। वह दो महीने की गर्भवती है और इसके जिम्मेदार उसके अपने हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के आरोपी दादा, पिता और और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।

दादा, चाचा और पिता ही बनाते थे हवस का शिकार

यह शर्मसार करने वाली घटना यूपी के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की एक नाबालिग बच्ची ने अपने दादा, पिता और चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता किसान हैं और दादा, चाचा बकरियां चराते हैं। करीब डेढ़ माह पहले नाबालिग की मां की मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि पिछले एक साल से दादा खेत में ले जाकर और पिता, चाचा कमरे में अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी करते थे। उन्होंने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।

चाची और दादी ने दवा खाने की सलाह दी

पीड़िता अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हवस का शिकार पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने दादी और चाची को यह बात बताई लेकिन वो लोग नहीं माने। उन्होंने दवा खाने की सलाह दे दी। फिर जब यह बात आरोपियों के कानों में पड़ी तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। इसी बीच पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और दिबियापुर अपनी मौसी के यहां पहुंची और उनको यह सारी बात बताई और फिर थाने पहुंची।

Latest Crime News