A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के बनाए प्रोडक्ट्स की धूम, CM साय बोले- इस पहल पर गर्व, जानें क्या-क्या खरीद सकते हैं

छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के बनाए प्रोडक्ट्स की धूम, CM साय बोले- इस पहल पर गर्व, जानें क्या-क्या खरीद सकते हैं

जशपुर के आदिवासी समुदाय द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में धूम मचा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय- India TV Hindi Image Source : PTI छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आदिवासी समुदाय द्वारा तैयार किए गए बेहतरीन उत्पाद अब ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में हलचल मचा रहे हैं। 'जशप्योर' ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले उत्पाद जैसे कैमोमाइल चाय, ढेकी कुटा चावल, देसी गाय का शुद्ध घी और महुआ गोंद के लड्डू इन दिनों लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इन उत्पादों का कच्चा माल मध्य भारत के उपजाऊ क्षेत्रों से प्राप्त किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर वस्तु उच्चतम गुणवत्ता की है।

छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग के आयुक्त रवि मित्तल ने 'जशप्योर' ब्रांड को लेकर कहा, ''जशप्योर' ब्रांड प्रामाणिकता के साथ-साथ प्रकृति की अदम्य सुंदरता का प्रतीक है। यह स्वास्थ्य, पोषण और गुणवत्ता की दृष्टि से बेहतरीन ब्रांड है।'' जशपुर के जिला कलेक्टर के रूप में मित्तल ने कई उत्पादों के साथ ब्रांड को लॉन्च करने की योजना तैयार की थी। इस ब्रांड में उन उत्पादों को शामिल किया गया है जिनकी आपूर्ति जिले के अलग-अलग स्थानों से की जाती है।

जशप्योर ब्रांड में शामिल प्रमुख उत्पाद

  • कैमोमाइल चाय: यह चाय पूरी तरह से प्राकृतिक कैमोमाइल फूलों से बनाई जाती है, जिसमें कोई कृत्रिम रंग या स्वाद नहीं होते। 
  • कोल्ड प्रोसेस्ड राइस जवाफूल (ढेकी कुटा चावल): यह चावल पारंपरिक तरीके से ढेकी से कूटा जाता है, जो सामान्य चावल के मुकाबले अधिक पोषण प्रदान करता है।
  • महुआ गोंद के लड्डू: हाथ से तैयार किए गए महुआ गोंद के लड्डू, जो स्वाद और पोषण दोनों के लिहाज से बेहद खास होते हैं। महुआ का गोंद पारंपरिक आदिवासी खाद्य संस्कृति का हिस्सा है।
  • शुद्ध देसी गाय का घी: यह घी पूरी तरह से देसी गाय के दूध से बनता है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है।
  • ब्लू पी और लैवेंडर टीबैग: यह चाय ब्लू पी और लैवेंडर के फूलों से बनाई जाती है, जो छाया में सुखाए गए होते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल

जशपुर से ताल्लुक रखने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार न केवल ब्रांड के माध्यम से महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों का उत्थान कर रही है, बल्कि देश के सामने जिले की समृद्ध विरासत को भी प्रदर्शित कर रही है। उन्होंने कहा, "मुझे इस पहल पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि इसकी सफलता देश भर में इसी तरह के प्रयासों को प्रेरित करेगी, जिससे स्थायी आजीविका और मजबूत समाज का निर्माण होगा।" (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें-

लालू यादव से मिले, शपथ ग्रहण में तेजस्वी रहे मौजूद, सवाल पर भड़के बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

"तुम्हारे खिलाफ शिकायत है", डर दिखाकर कंपनी के 50 वर्षीय मालिक ने नाबालिग लड़की से दो दिन किया रेप