छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पिछले 24 घंटे में 19 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लगातार दूसरे दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ ली। पुलिस ने कहा कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से विस्फोटक जब्त किए गए। बीजापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 19 नक्सलियों को गिफ्तार किया गया।
एक अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 196वीं बटालियन, सीआरपीएफ की विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (सीओबीआरए) इकाई की 205वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस ने गलगाम, नदपल्ली और फूटापल्ली वन क्षेत्रों में अभियान के दौरान पकड़ा ।
शुक्रवार को 13 नक्सली हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को बीजापुर जिले में तीन स्थानों से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक के सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि तीन को तर्रेम पुलिस थाने की सीमा से और पांच-पांच नक्सली को आवापल्ली और जांगला पुलिस थाने की सीमा से पकड़ा गया।
जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (रेजोल्यूट एक्शन के लिए कमांडो बटालियन) नक्सल विरोधी ऑपरेशनों में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुरुष हैं जिनकी उम्र 19-40 के बीच है।
कोसा पुनेम उर्फ हड़मा पर दो लाख का इनाम
गिरफ्तार किए गए लोगों में से कोसा पुनेम उर्फ हड़मा (40) गैरकानूनी आंदोलन की जगरगुंडा क्षेत्र समिति का सदस्य है और उसके सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था। उसके पास से कुछ टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटिंग कॉर्ड के साथ-साथ माओवादी प्रचार सामग्री भी जब्त की गई।
बुधवार को भी गिरफ्तार किए गए नक्सली
इससे पहले पुलिस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पोंडम गांव के जंगल के पास से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी, जब उसने सुक्कू हपका उर्फ पुलल उर्फ पटेल, मन्नू हपका, लच्छू माड़वी और कोसल माड़वी उर्फ गुलाब को पकड़ा।
इनपुट- भाषा