A
Hindi News छत्तीसगढ़ रायपुर में हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में बड़ा हादसा, नाइट शिफ्ट में काम कर रहे क्रेन ऑपरेटरों की मौत

रायपुर में हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में बड़ा हादसा, नाइट शिफ्ट में काम कर रहे क्रेन ऑपरेटरों की मौत

रायपुर में स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में भीषण हादसा हो गया। गर्म स्लैग गिरने से दो क्रेन ऑपरेटरों की मौत हो गई, जो नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एक औद्योगिक इकाई में भीषण हादसा हो गया। गर्म स्लैग गिरने से में दो क्रेन ऑपरेटरों की मौत हो गई। यह दुखद घटना शनिवार देर रात धरसीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के सिलतारा स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड में हुई। पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस हादसे में 30 वर्षीय सोमू राय और 32 वर्षीय जितेंद्र श्रीवास की जान गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, दोनों क्रेन ऑपरेटर रात की शिफ्ट में काम कर रहे थे, तभी भट्ठी से पिघला हुआ स्लैग गिर गया, जो उनकी मौत का कारण बना। पिघला हुआ स्लैग अत्यधिक तापमान पर होने के कारण दुर्घटना के समय दोनों कर्मियों पर गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमू राय बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे, जबकि जितेंद्र श्रीवास जांजगीर-चांपा जिले के निवासी थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही कंपनी की ओर से इस दुर्घटना की वजह से सुरक्षा उपायों और अन्य पहलुओं की भी समीक्षा की जाएगी।

जंगली हाथी का शव बरामद

वहीं, एक अन्य खबर में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी का शव बरामद किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के अंतर्गत गीतकुंवरी क्षेत्र में यह शव बरामद किया गया। वन विभाग को सुबह के समय गीतकुंवरी क्षेत्र में हाथी का शव होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद विभाग के दल को रवाना किया गया। हाथी का शव तालाब के किनारे बरामद किया गया है, जिसकी आयु लगभग 15 वर्ष है। विभाग को आशंका है कि हाथी की मृत्यु करंट लगने के कारण हुई है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

"पैसे के लिए समय बिताने को तैयार है", महिला ने ठुकराई मांग, तो फिर उसके साथ जो हुआ खौफनाक था

दिल्ली में 2014 में 14 लाख तो 2019 में बढ़े 9 लाख वोटर्स, अरविंद केजरीवाल पर BJP का बड़ा आरोप; जानें वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा