छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से अनोखी घटना सामने आई है। यहां गायों ने एक बछड़े को बचाने के लिए कार को घेर लिया और ड्राइवर को मजबूरन बछड़े को बचाने के लिए कार से बाहर आना पड़ा। इस दौरान अन्य लोगों ने भी कार चालक की मदद की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति को हैरानी हो रही है। हालांकि, इस हादसे में बछड़े को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन अगर कार नहीं रुकती तो बछड़े की मौत हो सकती थी।
घटना रायगढ़ शहर के सुभाष चौक की है। यहां एक कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और एक बछड़े को टक्कर मारने के बाद भाग रहा था। हालांकि, गायों के झुंड़ ने उसका पीछा किया और अंत में बछड़े को बचाकर ही वापस लौटीं।
रेलवे स्टेशन से बछड़े को घसीट लाया
बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन के पास बछड़े को टक्कर मारी थी, लेकिन उसने मौके पर कार नहीं रोकी। टक्कर के बाद बछड़ा कार के नीचे आ गया और फंस गया। ऐसे में कार के नीचे फंसा बछड़ा सड़क पर घिसटते हुए कार के साथ चल रहा था, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इधर गायों ने बछड़े को देखा तो कार के पीछे-पीछे दौड़ लगा दी। कार रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक पहुंच गई, लेकिन गायों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। जैसे ही कार रुकी सभी गायों ने उसे आगे से घेर लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कार रुकने के बाद गायें उसके चारों तरफ घूमने लगीं। ऐसे में ड्राइवर को मजबूरन कार से उतरना पड़ा। उसने अन्य लोगों की मदद से कार को उठाया और उसके नीचे फंसे बछड़े को बाहर निकाला। इस हादसे में बछड़े को चोट जरूर आई थी, लेकिन वह लंगड़ाते हुए चल पा रहा था। बछड़े के आजाद होने के बाद गायों ने कार का पीछा छोड़ दिया। पूरी घटना दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो देख सभी हैरान हो रहे हैं।
(रायगढ़ से सिकंदर अली की रिपोर्ट)