छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक पुलिस जवान खुद को गोली मार ली। 25 वर्षीय पुलिस आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना छिंदगढ़ थाना परिसर में सोमवार शाम 6:45 बजे हुई।
सिर की पुरानी चोट से था परेशान
उन्होंने बताया कि छिंदगढ़ थाने में तैनात आरक्षक नरेंद्र नेगी ने इंसास राइफल से अपनी छाती के दाहिने हिस्से में गोली मार ली, जिसके बाद उसे तुरंत सुकमा जिला अस्पताल ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नेगी लंबे समय से अपने सिर की पुरानी चोट का इलाज करा रहे थे और ठीक नहीं होने की वजह से वह इससे परेशान थे। आशंका है कि जवान ने इसी कारण यह कदम उठाया है।" अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
करंट लगने से जंगली हाथी की मौत
इससे पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पनगवां बैगापारा गांव के करीब जंगली हाथी का शव बरामद किया। हाथी की मौत करंट लगने के कारण हुई है। कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि बीते कुछ दिनों से 50 हाथियों का झुंड पसान वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। कुमार ने बताया कि इस झुंड से अलग एक हाथी पनगवां गांव के बैगापारा के करीब दो पहाड़ी के बीच बने रास्ते से गुजर रहा था, तभी वह बिजली विभाग की 11 केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने 4 राज्यों में करीब 40 चुनावी साभाएं की, मिजोरम में एक भी नहीं; यहां पढ़ें
PM आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू, संसद के शीतकालीन सत्र पर हो सकती है चर्चा