लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में चुनाव आयोग ने पत्रकार भवन को सील कर दिया है। इसके विरोध में आज मनेंद्रगढ़ के पत्रकार काला दिवस के रूप मना रहे हैं। पत्रकारों के मुताबिक प्रशासन ने किसी भी तरह का नोटिस नहीं भेजा है। कल देर रात 12 बजे प्रशासन के अधिकारियों ने रात के अंधेरे में पत्रकार भवन को सील कर दिया है। जानकारी मिली है कि आज इसी पत्रकार भवन में भाजपा की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय की आज प्रेस कांफ्रेंस होने वाली थी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकार भवन दिया था।
भवन को खुलवाले के लिए धरने पर बैठे पत्रकार
बताया जा रहा है कि आज भाजपा लोकसभा की प्रत्याशी सरोज पांडेय, मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के साथ इसी भवन में प्रेस कांफ्रेंस करने वाली थीं। लेकिन देर रात को ही प्रशासन ने इसे सील कर दिया। इसके बाद आज भाजपा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर आज मनेंद्रगढ़ के पत्रकारों ने प्रशासन की सभी खबरों का बहिष्कार कर दिया है। सभी पत्रकार इस भवन के सामने धरने पर बैठ गए और भवन को खोलने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ये भाजपा की तानाशाही है। पत्रकारों को पत्रकार भवन में घुसने नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि भाजपा अपने द्वितीय लड़ाई में पत्रकारों को ना घसीटे।
कोरबा लोकसभा चुनाव से इनके बीच फाइट
बता दें कि छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने कोरबा सीट से सरोज पांडे को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने यहां से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को फिर से टिकट दिया है। पिछले कई चुनावों से ऐसा देखा गया है कि कोरबा सीट से किसी भी उम्मीदवार की लगातार जीत नहीं होती और हर बार सांसद बदल जाता है। फिलहाल यहां से सांसद कांग्रेस की ज्योत्सना महंत हैं, जो कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी हैं।
(रिपोर्ट- सिकंदर खान)