A
Hindi News छत्तीसगढ़ न्‍यूज छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी ढेर

छत्तीगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इलाके के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए।

<p>Maoist</p>- India TV Hindi Maoist

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इलाके के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। 

पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर तेलंगाना की विशेष नक्सल विरोधी ग्रेहाउंड इकाई, छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल ने अंतरराज्यीय सीमा के पास एक अभियान शुरू किया था, जिसके बाद पामेद के पास जंगलों में सुबह करीब आठ बजे मुठभेड़ हुई। 

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल पामेद में जंगलों की घेराबंदी कर रहे थे तब मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुठभेड़ खत्म होने के बाद मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ हथियार भी मौके से बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाश अभियान जारी होने के चलते विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।