A
Hindi News छत्तीसगढ़ धमतरी में नक्सली ढेर, शव के साथ SLR और माओवादी दस्तावेज बरामद

धमतरी में नक्सली ढेर, शव के साथ SLR और माओवादी दस्तावेज बरामद

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया। गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब गश्ती दल मुहकोट-आमझर जंगल की घेराबंदी कर रहा था।

प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतिकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहकोट-आमझर गांवों के पास जंगल में दोपहर 3:15 बजे तब मुठभेड़ शुरू हो गई, जब धमतरी के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी। 

वार्ष्णेय ने कहा, "गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब गश्ती दल मुहकोट-आमझर जंगल की घेराबंदी कर रहा था। सुरक्षाबलों से घिरने के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। इलाके की तलाशी में एक नक्सली के शव के साथ-साथ एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), माओवादी दस्तावेज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिलीं।" उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है और इलाके में तलाशी अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू होगा। इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 133 नक्सली मारे गए हैं। 

IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद

वहीं, सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये धमाका जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर और तेकुलागुडेम के बीच हुआ है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए। जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे, तभी सिलगेर और तेकुलागुडेम के बीच नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ाया। 

ये भी पढे़ं-