A
Hindi News छत्तीसगढ़ बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान और एक ड्राइवर हुआ शहीद

बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान और एक ड्राइवर हुआ शहीद

छत्तीसगढ़ में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में हमारे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया है।

बीजापुर में बड़ा...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां एक बड़ा IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कई जवान शहीद हो गए हैं और 8 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं। बताया जा रहा रहा कि कुटरु मार्ग पर जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया है।

ऑपरेशन से लौट रहे थे सभी

आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे। Image Source : INDIA TVIED ब्लास्ट की जगह

बस्तर आईजी ने आगे कहा कि दंतेवाड़ा/नारायणपुर/बीजापुर के  संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। दोपहर लगभग 2.15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास  माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया जिसमें दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान  और एक ड्राइवर शहीद हो गए। कुल 9 के शहीद होने की सूचना है।

इससे पहले हुई थी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 

जानकारी दे दें कि इससे पहले नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार शाम को मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद रविवार को 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। वहीं जारी अभियान के दौरान सोमवार को एक अन्य नक्सली का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया था कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

(सिकंदर खान की रिपोर्ट)