A
Hindi News छत्तीसगढ़ सुकमा में नक्सलियों का आतंक, दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला, हथियार लेकर भागे

सुकमा में नक्सलियों का आतंक, दो पुलिसकर्मियों पर किया हमला, हथियार लेकर भागे

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सादे कपड़ों में आए नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है। इस बीच, नक्सलियों का आतंक भी सामने आता रहा है। ताजा मामला नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का है। यहां एक साप्ताहिक बाजार में  रविवार सुबह सादे कपड़ों में आए नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी।

AK-47 और SLR लूटकर भाग निकले 

अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद नक्सली दोनों पुलिसकर्मियों की सरकारी राइफल भी छीन ले गए। उन्होंने बताया कि घटना उस वक्त की है जब पुलिसकर्मी जगरगुंडा गांव के बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों की एक एक्शन टीम, जिसमें आमतौर पर चार-पांच कैडर होते हैं, ने अचानक कांस्टेबल करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और फिर उनकी राइफलें AK-47 और एक SLR लूटकर भाग गए।

जगरगुंडा पुलिस थाने में तैनात दोनों कांस्टेबल 

उन्होंने बताया कि वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। दोनों घायल कांस्टेबल को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें विमान से रायपुर ले जाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये दोनों कांस्टेबल जगरगुंडा पुलिस थाने में तैनात हैं। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। बस्तर संभाग में सुकमा सहित 7 जिले आते हैं। बस्तर संभाग में नक्सलियों ने पहले भी कई बार साप्ताहिक बाजारों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

शर्मनाक: 62 साल के नाना ने 4 साल की मासूम से की घिनौनी हरकत, रिश्ते को किया तार-तार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर चुने गए NC नेता अब्दुल रहीम राथर, 5 दिनों तक चलेगा पहला सत्र