A
Hindi News छत्तीसगढ़ ट्रैक्टर से कुचलकर अपने ही 2 भाइयों को मार डाला, पिता ने भी दिया इस जघन्य कांड में साथ

ट्रैक्टर से कुचलकर अपने ही 2 भाइयों को मार डाला, पिता ने भी दिया इस जघन्य कांड में साथ

छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी ही 2 सगे भाइयों को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला जबकि परिवार के 2 अन्य सदस्यों को घायल कर दिया।

Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Murder- India TV Hindi Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL छत्तीसगढ़ में जमीन बंटवारे से जुड़े मामले ने 2 भाइयों की जान ले ली।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जमीन बंटवारे को लेकर एक शख्स ने ट्रैक्टर से कुचलकर अपने ही 2 भाइयों को मार डाला। इस घटना में एक अन्य भाई समेत परिवार के दो सदस्य घायल भी हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस केस में मारे गए व्यक्तियों का पिता भी आरोपी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 अन्य फरार हैं।

‘केजूराम के पिता तोरण समेत 4 लोग फरार’

अधिकारियों ने बताया कि जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के गीगतरा गांव में परिवार की आपसी लड़ाई में 2 सगे भाइयों 55 साल के भागबली पाटले और 45 साल के वकील पाटले की मौत हो गई जबकि एक अन्य भाई 58 वर्षीय कौशल पाटले और वकील की 40 वर्षीय पत्नी संतोषी पाटले घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में केजूराम पाटले, उसकी पत्नी चित्रलेखा, भाई माखन की पत्नी मिनाक्षी और माखन का बेटा तथा एक अन्य भाई रामबली की पत्नी रजनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि केजूराम के पिता तोरण पाटले समेत 4 लोग फरार हैं।

‘जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में बने 2 गुट’

अधिकारियों ने बताया कि बुधवारा गांव निवासी तोरण पाटले के 7 बेटों भागबली, वकील, केजू, माखन, रामबली, कौशल और नरेंद्र के बीच जमीन बंटवारे को लेकर रंजिश है। उन्होंने बताया, ‘इस विवाद को लेकर सभी भाई दो गुट में बंटे हुए हैं। तोरण पाटले अपने बेटों केजू, माखन और रामबली के पक्ष में हैं, जबकि दूसरी तरफ भागबली, वकील, कौशल और नरेंद्र हैं। रविवार को गीगतरा से छटन गांव जाने वाले मार्ग पर खेत में भागबली, वकील, वकील की पत्नी संतोषी और कौशल काम कर रहे थे।’

‘केजू ने भागबली और वकील को कुचल दिया’

अधिकारियों ने बताया, ‘इस दौरान परिवार का दूसरा गुट केजू, चित्रलेखा, माखन, माखन की पत्नी मीनाक्षी, माखन का बेटा, भाई रामबली, रामबली की पत्नी रजनी, माखन का ससुराल पक्ष का रिश्तेदार लल्ला, और उनके पिता तोरण लाठी डंडा लेकर खेत से लगे माखन के मकान में छुपे हुए थे। जैसे ही भागबली, वकील, संतोषी और कौशल खेत से निकलकर सड़क पर पहुंचे तभी केजू, चित्रलेखा, माखन, मीनाक्षी, माखन का बेटा, रामबली, रजनी, लल्ला और तोरण ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान केजू ने अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील को कुचल दिया जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई।’

‘5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है’

अधिकारियों ने बताया, ‘इस घटना में वकील, कौशल और संतोषी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल गांव के लिए रवाना हो गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया गया।’ अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 5 आरोपियों केजूराम, चित्रलेखा, रजनी, मीनाक्षी और माखन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है तथा तोरण, माखन, रामबली और रिश्तेदार लल्ला फरार हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।