A
Hindi News छत्तीसगढ़ सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1000 रुपये दे रही छत्तीसगढ़ सरकार? RTI के जरिए हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला

सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1000 रुपये दे रही छत्तीसगढ़ सरकार? RTI के जरिए हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 10 बार सनी लियोनी नाम की महिला को महातारी वंदन योजना के पैसे भेजे गए, लेकिन किसी ने जांच तक नहीं की। आरटीआई के जरिए पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Sunny leone- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महातारी वंदन योजना में सनी लियोनी का नाम

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 10 महीने तक सनी लियोनी नाम की काल्पनिक महिला को महातारी वंदन योजना का लाभ मिलता रहा। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलते हैं। मामले का खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और इस अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है।

बस्तर के एक युवक ने सनी लियोनी के नाम से लाभार्थी का आवेदन किया और पति का नाम जॉनी सिन्स रखा। सनी लियोनी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और जॉनी सिन्स एडल्ट स्टार हैं। आरोपी ने फर्जीवाड़ा करके एक महिला का आधार कार्ड ले लिया और इस अकाउंट को अपने बैंक खाते से जोड़ लिया। इस तरह आरोपी को हर महीने 1000 रुपये मिलने लगे। हालांकि, अब पुलिस ने उसका अकाउंट सीज कर दिया है।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि समाचार में उन्हें पता चला कि महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को हर महीने हजार रुपए मिल रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर रहा है। आरोपी के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।

(बस्तर से सिकंदर खान की रिपोर्ट)