रायपुरः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे का कहना है कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 हजार ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिनमें से तीन हजार स्पेशल ट्रेंने शामिल हैं। इसी क्रम में रेलवे की ओर से छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ से ये ट्रेनें जाएंगी प्रयागराज
अमर उजाला के अनुसार, रायगढ़-वाराणसी ट्रेन नंबर 08251 का संचालन 25 जनवरी 2025 से किया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन 26 जनवरी को वाराणसी से चलकर रायगढ़ जाएगी। दुर्ग-वाराणसी ट्रेन नंबर 08791 को दुर्ग से 8 जनवरी को चलाया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज से होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 जनवरी को वापस वाराणसी के रास्ते दुर्ग रवाना होगी। वहीं, बिलासपुर-वाराणसी ट्रेन नंबर 08253 का संचालन 23 फरवरी से होगा। यह वाराणसी से चलकर बिलासपुर जाएगी।
रेल मंत्री ने दी ये जानकारी
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3,000 विशेष ट्रेनों सहित लगभग 13,000 ट्रेनें चलाएगा। मेगा इवेंट के लिए रेलवे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वाराणसी से ट्रेन द्वारा प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि मेले के दौरान लगभग 1.5 से 2 करोड़ यात्री ट्रेन से शहर पहुंचेंगे।
मंत्री ने आगे कहा कि मोबाइल यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) का प्रयोग पहली बार प्रयागराज में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली का इस्तेमाल पुरी में रथ यात्रा के दौरान किया गया था। महाकुंभ के लिए, प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर रेलवे ट्रैक को दोगुना कर दिया गया है। फाफामऊ-जंघई खंड को दोगुना कर दिया गया है। झांसी, फाफामऊ, प्रयागराज, सूबेदारगंज, नैनी और चेओकी स्टेशनों पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाया गया है। मंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम और पुरी में रथ यात्रा के दौरान प्राप्त अनुभव का उपयोग करके प्रयागराज स्टेशन पर काम किया गया था।