छत्तीसगढ़ के कोरबा में नये नवेले कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के स्वागत और सम्मान समारोह में उन्हीं के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के स्वागत समारोह में उनका मंच अचानक से गिर गया। मंच टूटते ही मंत्री सहित तमाम नेता गिर पड़े। ये पूरा मामला कोरबा के टीपी नगर का है, जहां शुक्रवार को शपथ लेने के बाद मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा पहुंचे थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
लड्डूओं से तौले गए मंत्री जी और भराभरा गया मंच
मंत्री लखनलाल देवांगन के स्वागत में भाजपा के स्थानीय नेता बैचेन तो थे ही, लिहाजा उनके कोरबा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ टूट पड़ी। चुनाव के वक्त जहां लखनलाल देवांगन ने अपना कार्यालय खोल रखा था, कोरबा में वहीं उनके स्वागत की तैयारी थी। फूल माला से स्वागत तो ठीक था, कार्यकर्ताओं ने मंच पर ही बड़े से तराजू में लड्डूओं से मंत्री जी को तौल दिया। तभी स्वागत के दौरान ही मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गये। खुद को लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री लखनलाल देवांगन ने बोलना शुरू किया, अचानक से पूरा मंच ही भराभरा गया।
मंच टूटने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि लखनलाल देवांगन बोल रहे थे, किरणदेव जिंदाबाद... और तभी मंच टूट गया। वो तो गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री जी को बाहर निकाला।
कोरबा से जीते देवांगन बनाए गए मंत्री
गौरतलब है कि लखनलाल देवांगन हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कोरबा से जीते हैं। उन्होंने पिछली बघेल सरकार में राजस्व मंत्री और तीन बार के विधायक रहे जयसिंह अग्रवाल को करीब 26 हजार वोटों के अंतर से हराया है। इससे पहले जब राज्य में रमन सिंह की सरकार थी तब लखनलाल संसदीय सचिव थे। तब वह कटघोरा के विधायक थे। इस बार विष्णु देव साय सरकार में उन्हें मंत्री पद दिया गया है। लखनलाल को मंत्री बनाये जाने से कोरबा भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इसी को लेकर कोरबा में स्वागत समारोह रखा गया था।
(रिपोर्ट- सिकंदर खान)
ये भी पढ़ें-