A
Hindi News छत्तीसगढ़ India TV CNX Opinion Poll: छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी करेगी BJP? जानें ओपिनियन पोल के नतीजे

India TV CNX Opinion Poll: छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी करेगी BJP? जानें ओपिनियन पोल के नतीजे

इंडिया टीवी-CNX ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बीजेपी को इस बार 23 सीटों का फायदा होने जा रहा है लेकिन फिर भी पार्टी सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी।

Chhattisgarh election, india tv cnx opinion poll, Bhupesh Baghel- India TV Hindi Image Source : FILE छत्तीसगढ़ चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान है।

नई दिल्ली: इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक, अगले महीने होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में  सत्तारूढ़ पार्टी, कांग्रेस पहले के मुकाबले कम बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखने जा रही है। ओपिनियन पोल के नतीजे आज इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित किए गए। ओपिनियन पोल के अनुमानों के मुताबिक, 90 विधानसभा सीटों वाले सदन में कांग्रेस 50 सीटें जीत सकती है, जबकि 5 साल पहले उसने 68 सीटें जीती थीं। इस तरह से कांग्रेस को इस बार 18 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बीजेपी को होगा 23 सीाटों का फायदा
सर्वे के मुताबिक, 5 साल पहले हुए चुनावों में सिर्फ 15 सीटें जीतने वाली मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा इस बार 38 सीटें जीत सकती है। निर्दलीय और स्थानीय दलों सहित 'अन्य' के खाते में सिर्फ 2 सीटें जाने का अनुमान है जबकि 2018 में इन्होंने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ओपिनियन पोल के मुताबिक, आगामी चुनावों में कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 42 फीसदी और 'अन्य' को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

क्षेत्रवार सीटों का अनुमान
इंडिया टीवी-CNX ओपिनियन पोल के मुताबिक:

  • 14 सीटों वाले उत्तरी सरगुजा में कांग्रेस को 8 और बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं।
  • 12 सीटों वाले दक्षिणी बस्तर में कांग्रेस को 8 और बीजेपी को 4 सीटें मिल सकती हैं।
  • 64 सीटों वाले मध्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 34 सीटें जीत सकती है, बीजेपी 28 सीटें जीत सकती है और बाकी 2 सीटें 'अन्य' के खाते में जा सकती हैं।

छत्तीसगढ़ चुनाव में मुख्य मुद्दा

  • 20 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि इस चुनाव में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है, जबकि अन्य 20 प्रतिशत मतदाताओं ने 'विकास' को मुख्य मुद्दा बताया।
  • 16 फीसदी ने मतदाताओं ने मुख्य मुद्दे के तौर पर भ्रष्टाचार का नाम लिया, जबकि 15 फीसदी ने कहा कि महंगाई उनके लिए मुख्य मुद्दा है।
  • 14 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि हिंदुत्व मुख्य मुद्दा है, जबकि आठ प्रतिशत ने 'कानून और व्यवस्था' को सबसे बड़ा मुद्दा बताया।