जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की पत्नी का रेप हो गया और जब वह रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने उससे रिश्वत में मुर्गा और नकद रुपयों की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शख्स ने एसपी से शिकायत की है कि चौकी प्रभारी ने उससे पत्नी के रेप की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक मु्र्गे और नकद रुपयों की मांग की है। हालांकि एसपी का कहना है कि शख्स ने किसी के बहकावे में आकर ये शिकायत की है। फिर भी उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पीड़ित शख्स ने एसपी को भेजी गई शिकायत में लिखा कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ रेप हुआ था। जब वह इसकी शिकायत करने के लिए पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने उससे 5 हजार रुपए नकद और एक मुर्गे की मांग की। पीड़ित ने कहा कि उसने 500 रुपए चौकी प्रभारी को दे भी दिए। दूसरे दिन पीड़ित ने फिर 500 रुपए चौकी प्रभारी को दिए और एक 600 रुपए का मुर्गा भी खरीदकर दिया।
पीड़ित का कहना है कि वह गरीब है और चौकी प्रभारी के कहने पर उसने अपनी जमीन को बंधक रखकर 10 हजार रुपए लिए थे। जिसमें से 9 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। ऐसे में चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एसपी शशि मोहन सिंह ने क्या कहा?
हालांकि एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि प्रार्थी ने किसी के बहकावे में आकर यह शिकायत की है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंडरापाठ क्षेत्र की 29 साल की विवाहिता महिला तीन दिसंबर को चौकी पंडरापाठ में परिजनों के साथ पहुंची थी और मामला दर्ज कराया था कि उसके साथ दो दिसंबर की रात लगभग 11 बजे ईश्वर उर्फ पंडित घांसी ने रेप किया। इस दौरान भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया। चार तारीख को पुलिस ने आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी (27) को गिरफ्तार भी कर लिया और उसे जेल भेज दिया। (इनपुट: भाषा)