A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़वासियों को महाकुंभ में आने का मिला न्यौता, सीएम विष्णु देव साय बोले- यह बड़े सौभाग्य की बात

छत्तीसगढ़वासियों को महाकुंभ में आने का मिला न्यौता, सीएम विष्णु देव साय बोले- यह बड़े सौभाग्य की बात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में आने का न्यौता छत्तीसगढ़ के लोगों को भी मिला है। दरअसल योगी सरकार के दो मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की और महाकुंभ में आने का न्यौता दिया।

Chhattisgarh residents got invitation to attend Maha Kumbh 2025 CM Vishnu Dev Sai said- it is a matt- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सीएम विष्णुदेव साय से मिले योगी सरकार के दो मंत्री

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। देश व दुनियाभर से लोग यहां शाही स्नान करने के लिए इकट्ठा होंगे। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी। इस महाकुंभ में आने के लिए अलग-अलग राज्यों को यूपी सरकार द्वार निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में आज योगी आदित्यनाथ सरकार के दो मंत्री कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और राज्य मंत्री संजय गौर निमंत्रण पत्र लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यूपी सरकार द्वारा मिले निमंत्रण पत्र को लेकर अब छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बयान दिया है।

छत्तीसगढ़वासियों को महाकुंभ का न्यौता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य का विषय है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभिनव पहल किया है। महाकुंभ के निमंत्रण के लिए दो-दो मंत्री अपनी सरकार के छत्तीसगढ़ भेजे हैं। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और राज्य मंत्री संजय गौर यह निमंत्रण लेकर छत्तीसगढ़ लेकर आए हैं। ये दोनों सीएम योगी आदित्यनाथ का निमंत्रण लेकर आए हैं उनका स्वागत है। सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत धन्यवाद जो उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है।

सीएम विष्णु देव साय ने सीएम योगी से किया ये आग्रह

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह निमंत्रण पत्र छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता को है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। महाकुंभ में शामिल होना यह बड़ा सौभाग्य का विषय होता है। पहले भी हम लोग जाते रहे हैं। इस बार के महाकुंभ का आयोजन विशेष होगा। हम सभी लोग वहां जाएंगे। हम लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि किसी जगह की व्यवस्था हो जाए, ताकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वहां टेंट लगाया जा सके ताकि छत्तीसगढ़ से जाने वाले लोगों के लिए वहां खाने-पीने की व्यवस्था कराई जा सके।