छत्तीसगढ़ के कोरबा में कथित बीजेपी नेता की की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बृजेश यादव नाम के इस नेता ने शराब पीकर ब्लड बैंक में मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित कर्मचारी ने सिविल लाइन रामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। आरोपी नशे की हालत में था और देर रात ब्लड निकालने के लिए कह रहा था। कर्मचारी ने मना किया तो बात मारपीट तक पहुंच गई।
मामला कोरबा शहर के निहारिका क्षेत्र स्थित बिलासा ब्लड बैंक का है। यहां शुक्रवार देर रात एक कथित भाजपा नेता ने यहां के कर्मचारी के साथ मारपीट की। कर्मचारी लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे वह ड्यूटी पर था कि यहां पहुंचे बृजेश यादव ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
क्यों नहीं लिया खून
शराब या किसी अन्य तरह का नशा होने पर डॉक्टर खून लेने से मना कर देते हैं। इसी वजह से लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र भी आरोपी का खून नहीं ले सकते थे। हालांकि, आरोपी के साथ एक और व्यक्ति था, जिसे खून की जरूरत थी। बल्ड बैंक से खून लेने के लिए बदले में खून देना पड़ता है। इसी वजह आरोपी अपना खून देना चाह रहा था, लेकिन नशे की हालत के कारण उसका खून नहीं लिया जा सकता था। सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीड़ित कर्मचारी ने सिविल लाइन रामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बृजेश यादव भाजपा संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है।
(कोरबा से सिकंदर खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
संगरूर जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प, दो की मौत, दो की हालत गंभीर
...क्योंकि मतदान है जरूरी-'कहीं घर में पड़ी रही लाश, कहीं शादी के जोड़े में वोट देने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन