छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बार फिर कोयले का अवैध कारोबार शुरू हो गया है। प्रशासन व सुरक्षाकर्मी इसे लेकर काफी सजग रहते हैं पर लोग हैं कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग धड़ल्ले से दिन-दहाड़े चोरी को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सरगुजा जिले में सालों से बंद पड़े SECL ओपन कास्ट अमेरा खदान के खुलने के बाद से बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के महिला और पुरुष खदान से कोयला चोरी करते हुए नजर आ रहे है। इन कोयला चोरों से अब पुलिस और सुरक्षा कर्मी भी काफी परेशान हैं।
चंद रुपये के लिए ग्रामीण कर रहे चोरी
जानकारी के लिए बता दें कि मौके का फायदा उठाते हए कोयला तस्कर सक्रिय हो गए हैं और वे ये काम ग्रामीणों को चंद रुपये देकर करवाते हैं। लखनपुर पुलिस, सुरक्षा गार्ड और अधिकारी कोयला चोरों से परेशान हैं। वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि सैकड़ों की संख्या में बेखौफ होकर ग्रामीण कोयला चोरी करने खदान में पहुंचते है और बोरी में भर कर फरार हो जाते है। ग्रामीणों के कोयला चोरी करने का वीडियो इन दिनों काफी वायरल है। कोयला चोरी का वायरल वीडियो अमेरा खदान ओपन कास्ट खदान का बताया जा रहा है। खदान से सटे आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण रोजाना लाखों रुपये का कोयला चुरा ले जाते है।
लाखों रुपये का नुकसान
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर कोयलांचल क्षेत्र गुमगरा और नागपाडा क्षेत्र में है, यहीं से कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा है ये एरिया फॉरेस्ट क्षेत्र से सटा हुआ है। इन क्षेत्रों से कोयला उत्खनन कर ट्रक, ट्रैक्टर वह अन्य साधनों से सूरजपुर, अंबिकापुर, जयनगर, बैकुंठपुर, बिलासपुर सहित आसपास के ईंट भट्ठों में अवैध कोयले की खपत की जाती है। जिससे हर वर्ष शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
(रिपोर्ट- सिकंदर खान)
ये भी पढ़ें:
क्राइम और ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस की नीति, छत्तीसगढ़ CM ने पुलिस को दी चेतावनी