A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर में 2 महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर में 2 महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर के दौरान बड़ी सफलता मिली है। एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली मारा गया है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

Naxalite- India TV Hindi Image Source : FILE एनकाउंटर में नक्सली हुए ढेर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। ताजा मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली की मौत हुई है। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री बरामद की गई है। तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने ये जानकारी दी है। 

कहां हुई मुठभेड़? 

ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के बालम नेदरा के पास बेलम गुट्टा की पहाड़ियों में हुई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जवानों कों ये सफलता मिली। इलाके में सघन गश्त और तलाशी अभियान जारी है।

हालही में मारा गया था 5 लाख का इनामी नक्सली

हालही में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। यहां के जंगल में हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली रतन कश्यप उर्फ सलाम को मार गिराया गया था। 

वह मिलेशिया प्लाटून का डिप्टी कमांडर था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी।

पुलिस जवान की हत्या में शामिल था 

इस नक्सली ने साल 2020 में बस्तर जिले के मांरडूम थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला किया था, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। इतना ही नहीं, एक पुलिस जवान की हत्या में भी यह शामिल था, इसके खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के कई थानों में हत्या और हत्या के प्रयास सहित अनेक मामले दर्ज थे।

ये भी पढ़ें: 

पीएम मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में किए दर्शन, हाथी से आशीर्वाद लिया और सुनी कंबा रामायण

दिल्ली: पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह को झटका, बढ़ी न्यायिक हिरासत