छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM की भतीजी ने की इंटर कास्ट शादी, VIDEO जारी कर कहा- कुछ हुआ तो चाचा जिम्मेदार
युवती ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि मेरे और मेरे पति के परिवार को मेरे चाचा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से जान का खतरा है।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की भतीजी ने सतनामी समाज के युवक से शादी करने के बाद सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर चाचा पर जान से खतरे का आरोप लगाया है। वीडियो में युवती खुद को कवर्धा जिले की निवासी बता रही है। खुद का नाम अंजली शर्मा और पिता का नाम अजय शर्मा व चाचा का नाम छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा बता रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो संदेश तेजी से वायरल हो रहा है।
युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार
युवती ने आज एक वीडियो जारी कर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि मेरे और मेरे पति के परिवार को मेरे चाचा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से जान का खतरा है। अगर हम लोगों को कुछ होता है तो उसकी जवाबदारी मेरे चाचा विजय शर्मा की होगी। वीडियो में विजय शर्मा की भतीजी ने कहा, शासन और प्रशासन से निवेदन है कि मैं खुश हूं और हम लोगों को तंग ना करे। कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव से जब वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा वीडियो की जानकारी है लेकिन पीड़ित पक्ष से किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई हैं अगर शिकायत आएगी तो मामले में संज्ञान लिया जाएगा।
बता दें कि भाजपा नेता और नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की छत्तीसगढ़ में प्रखर हिंदूवादी नेता के तौर पर छवि हैं। यह धर्मांतरण,लव जिहाद जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलते रहे हैं। बहरहाल इंटर कास्ट शादी से जुड़ा यह मामला चर्चा में हैं।
डिप्टी CM की भतीजी अंजली शर्मा का पूरा बयान-
वीडियो में अजलि कह रही है, ''मेरे पिताजी का नाम अजय कुमार शर्मा मेरी माता का नाम वंदना शर्मा और मेरे पति अमन कुमार और उनके पिताजी का नाम स्वर्गीय रामविलास भोसले जी हैं। मैंने यह शादी अपनी मर्जी से कर ली है मैं कवर्धा की रहने वाली हूं और अमन रेंघाखार के रहने वाले हैं। मेरे घर वाले शादी से इनकार कर रहे थे क्योंकि हमारी जाति अलग थी लेकिन मुझे अमन से प्रेम है इसलिए मैंने शादी अपनी मर्जी से कर ली। मैं अपने घर से निकली और अमन के घर में आकर बैठ गई। यहां पर परिवार ने मिलकर हमारी शादी कराई क्योंकि यह बात मैंने बोली है कि मैं जैसे ही घर पर आऊंगी मुझे शादी करनी है क्योंकि अगर यह शादी नहीं होगी तो मेरा जीवन हो नहीं सकता था।''
वह आगे कहती है, ''मुझे अपने घरवालों से कई धमकियां मिली थी कि या तो तुम्हे मार देंगे या फिर तुम्हारे पति के घर वालो को मार देंगे। अगर मेरे या मेरे पति के घर वालों को कुछ होता है तो इसकी पूरी जवाबदारी मेरे चाचा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विजय शर्मा की होगी क्योंकि वही हमारी शादी के सबसे ज्यादा खिलाफ थे। लेकिन मैं अमन के साथ खुश हूं आगे भी खुश रहूंगी। मेरी दिमागी हालत जो है ठीक है लेकिन इसे बिगड़ने की कोशिश की गई है लेकिन मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरी दिमागी हालत बिलकुल सामान्य है क्योंकि मैं बालिग हूं। मैं अपना निर्णय अपनी मर्जी से ले सकती हूं। शासन प्रशासन और मेरे परिवार जनों से निवेदन है कि मुझे तंग ना करें। मुझे सुख चैन से रहने दें खुद भी चैन से रहे। मैं चाहती हूं कि मैं जीवन भर यही रहूं और मैं अपने घर वापस नहीं जाना चाहती हूं, धन्यवाद।''
(रिपोर्ट- सिकंदर अली)
यह भी पढ़ें-
- सुसाइड केस में कांग्रेस नेता को बचा रहा था पुलिस अधिकारी, जज साहब ने लगाई ऐसी फटकार, VIDEO हो गया वायरल
- 'क्या बघेल जी...', शपथ समारोह में PM मोदी ने मिलाया सिर्फ पूर्व सीएम भूपेश से हाथ, माइक में कैद हुई आवाज