A
Hindi News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Bypoll Results 2024: रायपुर शहर दक्षिण सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी की बंपर जीत

Chhattisgarh Bypoll Results 2024: रायपुर शहर दक्षिण सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी की बंपर जीत

Chhattisgarh Bypoll Results 202 : छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी की जीत हुई है। बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को हराया है।

रायपुर शहर दक्षिण सीट का रिजल्ट।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रायपुर शहर दक्षिण सीट का रिजल्ट।

रायपुर: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ। रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी की जीत हो गई है। यहां पर भाजपा के प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46167 मतों से हराया है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था। 

कौैन-कितना आगे

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया था कि कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतगणना शुरू हुई। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार 18 दौर की मतगणना के बाद इस सीट पर भाजपा के सुनील कुमार सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से 44023 मतों से आगे थे। सुनील कुमार सोनी को 84532 वोट जबकि आकाश शर्मा को 40509 वोट प्राप्त हुए। रायपुर शहर दक्षिण सीट पर कुल 30 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है। 

क्यों कराया गया उपचुनाव

रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा के विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यह सीट खाली थी और इसलिए यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है। रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार के उपचुनाव में भाजपा ने रायपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें- 

Punjab Bypoll Results 2024 Live: पंजाब की चार सीटों AAP और कांग्रेस में टक्कर, जानें किस सीट पर कौन आगे

यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर कौन चल रहा आगे, जानें किसे मिली कितनी बढ़त