A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर किया बड़ा ऐलान, कही ये बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर किया बड़ा ऐलान, कही ये बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगर राज्य में फिर से उनकी सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। चुनाव से पहले उनके इस ऐलान से कांग्रेस को फायदा हो सकता है।

bhupesh baghel- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार दोबारा बनी तो वह किसानों का कर्ज पहले की तरह माफ कर देंगे। 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को 2 चरणों में चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में किसानों का वोट एक अहम भूमिका निभा सकता है। अगर किसान बघेल के इस ऐलान के बाद उनके पाले में हो जाते हैं, तो इससे कांग्रेस को बड़ा फायदा मिल सकता है। 

शराबबंदी पर भी दिया था बयान 

आज के ऐलान से पहले सीएम बघेल ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सरकार ने राज्य में शराबबंदी की कोशिश भी की थी। पिछले चुनाव में ये पार्टी का एक प्रमुख वादा भी था। लेकिन ये लागू नहीं हो सका क्योंकि लोगों ने नकली शराब पीना शुरू कर दिया, जिससे कई की मौत हो गई।

सीएम ने कहा था कि नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जिसे हमें मिलकर खत्म करना होगा। बीजेपी ने इस बारे में कभी कुछ नहीं किया। मैं पीएम मोदी से अपील करूंगा कि वह देश में शराब पर प्रतिबंध लगाएं।

इस चुनाव में जिन लोगों की टिकट कटी है, उनकी नाराजगी को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि जिनकी टिकट कटेगी, वह नाराज तो होंगे ही। लेकिन वह हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनसे बात करेंगे और हमारी बात हो भी रही है। कई लोग मान गए हैं, जो नाराज बचे हैं, उनसे भी बात की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: 

मराठा समुदाय को आरक्षण देने की बात पर सामने आया डिप्टी CM फडणवीस का बड़ा बयान, कही ये बात

एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बयान जारी कर पार्टी के नेताओं पर लगाया आरोप