Chhattisgarh Assembly Elections 2023: देशभर में इन दिनों जाति जनगणना की बातें खूब हो रही हैं। बिहार सरकार द्वारा बीते दिनों जाति जनगणना कराया गया और उसके आंकड़ों को सार्वजनिक किया गया। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद खूब हो हल्ला देखने को मिल रहा है। कुछ जातियों के प्रतनिधियों का कहना है कि उनकी आबादी कम दिखाई जा रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा फर्जी आंकड़े पेश किए गए हैं। जाति जनगणना कराने की मांग कई दलों द्वारा लगातार की जा रही है। इस बीच पांच राज्यों में विधानभा चुनाव होने वाले हैं और देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने वाला है।
छत्तीसगढ़ में होगी जाति जनगणना
विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में फिर से बनती है तो हम जाति जनगणना करवाएंगे। इस बाबत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भी इसी साल होने वाले हैं। इस चुनाव से पूर्व प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से कई वादे भी किए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद कांग्रेस दोबारा सत्ता में आती है तो गरीबों को 10 लाख घर दिए जाएंगे।
10 लाख गरीबों को दिए जाएंगे घर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रियंका गांधी का कहना हा कि पांच साल पहले सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को हिंसा के चंगुल से मुक्त कराया। उन्होंने कहा, केंद्र में भाजपा सरकार अमीरों के लिए है। उसे गरीबों, मध्यम वर्ग की कोई चिंता नहीं है। कांकेर में जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखती है तो राज्य में जाति जनगणना कराई जाएगी। बता दें कि इससे पहले बिहार में जाति जनगणना कराई जा चुकी है। इस जनगणना के आंकड़ों पर कई तरह के विवाद भी देखने को मिल रहे हैं।