A
Hindi News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का Live Update

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का Live Update

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। 90 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर तो दूसरे फेज में 17 नवंबर को मतदान होंगे। चुनाव से पहले नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ चुनाव से सभी अपडेट यहां पर पढ़ें-

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA छत्तीसगढ़ चुनाव का न्यूज अपडेट

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। 90 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर तो दूसरे फेज में 17 नवंबर को मतदान होंगे। चुनाव से पहले नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ चुनाव से सभी अपडेट यहां पर पढ़ें-

Live updates : Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का Live Update

  • 7:09 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    नगरनार स्टील यूनिट पर विवाद

    नगरनार स्टील यूनिट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि पीएम चुप हैं, इससे साफ पता चलता है कि वह नगरनार को अपने दोस्तों को बेच देंगे। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और हम नगरनार को नहीं बेचने देंगे।

  • 6:16 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    रमन सिंह का भूपेश पर निशाना

    छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि अगर आप भूपेश बघेल को वोट देंगे तो आपका वोट उन्हें जाएगा जो छत्तीसगढ़ को लूटेंगे। 

  • 2:41 PM (IST) Posted by Adarsh Pandey

    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की गारंटियों पर क्या बोले जयराम रमेश

    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दिए गारंटियों पर बात की। उन्होंने कहा, 'अभी तक हमने 17 गारंटी दी है, जिसमें से 1 गारंटी आज से ही राज्य में लागू हो गई है। इसके तहत अब हमारी सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी।'

  • 12:37 PM (IST) Posted by Adarsh Pandey

    छत्तीसगढ़ में अब तक 38 करोड़ से अधिक नकदी बरामद

    अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 29 अक्टूबर तक 38 करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक का अवैध धन और वस्तुओं को बरामद कर लिया गया है। राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रखी जा रही है।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Adarsh Pandey

    जनसभा करने छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज सुकमा में करीब 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बादर दोपहर 2:40 बजे महासमुंद में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Adarsh Pandey

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे छत्तीसगढ़

    छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में भाजपा का प्रचार करने के लिए 4 और 5 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए वहां सभा करेंगे।

  • 9:53 AM (IST) Posted by Adarsh Pandey

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में करेंगे जनसभा

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को कांकेर में सभा को संबोधित करेंगे। 7 नवंबर को सरगुजा के विश्रामपुर और सूरजपुर में सभी करने के बाद 14 नवंबर को प्रधानमंत्री रायपुर में रोड शो भी करेंगे।

  • 9:07 AM (IST) Posted by Adarsh Pandey

    भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप

    बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, छत्तसीगढ़ को मुख्यमंत्री ही लूटने लगे। कोयले के लिए मुख्यमंत्री खुलेआम 25 रुपये की वसूली करने लगे। बिना होलमार्क के 40 प्रतिशत शराब को शराब की दुकान पर बेचना, यह छत्तीसगढ़ में पराकाष्ठा हो गई। भ्रष्टाचार तो होता है मगर दुनिया में ऐसा करप्शन कहीं नहीं हुआ होगा जहां सरकार अपने अधिकारियों के साथ मिलकर करप्शन में संलिप्त है। ऐसा उदाहरण पूरे देश में कहीं नहीं मिलेगा जैसा भूपेश कर रहे हैं।