छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: जारी हो गई कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। पाटन से सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: प्रदेश कांग्रेस की पहली सूची आज जारी कर दी गई है, जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि नवरात्रि के पहले दिन रविवार को पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। कयास लगाया जा रहा था कि पहली सूची में 40 से अधिक नाम जारी हो सकते हैं, लेकिन जारी की गई सूची में 30 नामों पर ही मुहर लगी है। लिस्ट में शामिल टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में सात और 17 नवंबर को होंगे और रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से होंगे पार्टी के उम्मीदवार। पहले चरण के चुनाव के लिए 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की हुई घोषणा, जिसमें सात नए चेहरों को मौका मिला है तो वहीं 6 विधायकों की टिकट काट दिया गया है।
दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट काटकर उनके बेटे छविंद्र महेंद्र कर्मा को मौका दिया गया है वहीं, पंडरिया से ममता चंद्राकर का टिकाट काटकर,नीलकंठ चंद्रवंशी को टिकट दिया गया है।
नवागढ़ से विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का टिकट काटकर मंत्री गुरुरुद्र को उम्मीदवार बनाया गया है।
डोंगरगढ़ से बुनेश्वर सिंह बघेल का टिकट काटकर हर्षिता स्वामी बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
खुज्जी से भोलाराम साहू को टिकट मिला है और वहां से वर्तमान विधायक छन्नी साहू का टिकट काट दिया गया है।
अंतागढ मे अनुप नाग का कटा टिकट, रुप सिंह पोटाई को बनाया गया उम्मीदवार।
कांकेर से शिशुपाल सोरी को जगह मिली है तो वहीं,शंकर धुव्र को टिकट दिया गया है।
चित्रकोट विधायक राजमन बैंजाम की जगह सांसद दीपक बैज को टिकट दिया गया है।
पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू
अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव
साजा से रविंद्र चौबे
सीतापुर से अमरजीत भगत
खरसिया से उमेश पटेल
कोरबा से जय सिंह अग्रवाल
सक्ती से डा चरण दास महंत
आरंग से शिवकुमार डहरिया
डौंडी लोहारा से अनिला भेडि़या
नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार
पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी
कवर्धा से मोहम्मद अकबर
कोंटा से कवासी लखमा
चित्रकोट से दीपक बैज
बीजापुर से विक्रम मंडावी
बस्तर से लखेश्वर बघेल
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें:
गाजा के अस्पतालों में मारे जा सकते हैं हजारों की संख्या में मरीज! सिर्फ दो दिन का ईंधन बचा