A
Hindi News छत्तीसगढ़ दादी और पिता को याद कर बोलीं प्रियंका- कोई इस तरह इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है?

दादी और पिता को याद कर बोलीं प्रियंका- कोई इस तरह इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है?

प्रियंका गांधी ने कहा, जब मैं 19 साल की थी, तब मेरे पिता के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी, लेकिन फिर भी देश के प्रति हमारी आस्था और देशभक्ति बरकरार रही।

priyanka gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी

बिलासपुर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उनके दिल में देशभक्ति की भावना इस तरह पैदा की कि उनकी हत्या के बाद भी देश के प्रति उनका विश्वास कभी नहीं डिगा। चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस में 'परिवारवाद' का आरोप लगाए जाने पर राजनीतिक विरोधियों की भी आलोचना की और कहा, ''यह परिवारवाद नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति भक्ति और लोगों पर विश्वास है।''

'दादी और पिता की हत्या के बाद भी देश के प्रति विश्वास कभी नहीं डिगा'
उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या के दौरान घटी घटनाओं को याद करते हुए कहा, ''..हमारी दादी सिर्फ हमारी दादी नहीं, बल्कि एक महान शख्सियत थीं। कोई उन्हें इस तरह इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है? मैं अक्सर सोचती हूं कि उन्होंने हमारे दिलों में देशभक्ति की कैसी भावना पैदा की होगी कि इतनी हिंसक घटना के बावजूद देश के प्रति हमारा विश्वास एक मिनट या एक सेकंड के लिए भी नहीं डिगा।''

'यह परिवारवाद नहीं, बल्कि यह देश के प्रति भक्ति है'
उन्होंने कहा, ''जब मैं 19 साल की थी, तब मेरे पिता के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी, लेकिन फिर भी देश के प्रति हमारी आस्था और देशभक्ति बरकरार रही। मैं ये सब बातें इसलिए कह रही हूं, क्योंकि जब हम नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव जी की बात करते हैं, तो हमारी आलोचना करने वाले लोग तुरंत 'परिवारवाद' का मुद्दा उठा देते हैं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि यह परिवारवाद नहीं है, बल्कि यह देश के प्रति भक्ति है, जिसे तोड़ा नहीं जा सकता।'' उन्होंने कहा, ''यह लोगों, किसानों के प्रति आस्था है...चाहे आप (विरोधी) कुछ भी कहें, आप इस आस्था और देशभक्ति को कभी नहीं तोड़ पाएंगे।'' प्रियंका गांधी ने यह बात तब कही, जब रैली में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया। महंत ने कहा कि बिलासपुर की जनता इंदिरा गांधी से प्रेम करती है और उनमें (प्रियंका में) इंदिरा गांधी की छवि दिखती है।

महाभारत के अर्जुन का किया जिक्र
लोगों से वोट डालते समय जागरूक रहने की अपील करते हुए प्रियंका ने कहा, ''अगर लोग जागरूक हो जाएं, तो कोई भी उनका भविष्य बर्बाद नहीं कर सकता..आपका ध्यान (मतदान करते समय) 'अर्जुन' (महाभारत के एक पात्र) की तरह होना चाहिए, जिसने अपने लक्ष्य से ध्यान नहीं भटकाया।'' बिलासपुर जिले के छह निर्वाचन क्षेत्र उन 70 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में सात नवंबर को बीस विधानसभा सीट पर मतदान होगा।

यह भी पढ़ें-