A
Hindi News छत्तीसगढ़ धान चोरी के आरोप में रात भर जमकर की पिटाई, 19 साल के लड़के की मौत, 5 अन्य घायल

धान चोरी के आरोप में रात भर जमकर की पिटाई, 19 साल के लड़के की मौत, 5 अन्य घायल

धमतरी जिले के सिरसिदा गांव में धान चोरी के आरोप में 19 साल के कार्तिक पटेल को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना में 5 अन्य लोग घायल हुए, और पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया।

Teen killed, Chhattisgarh Dhamtari, Paddy stealing- India TV Hindi Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL लड़के और उसके साथियों पर 3 बोरी धान चुराने का आरोप था।

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान चुराने के आरोप में गांववालों ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की पिटाई से 5 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में 3 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमतरी जिले के सिरसिदा गांव में ग्रामीणों ने धान चोरी के आरोप में19 साल के कार्तिक पटेल को पीट-पीटकर मार डाला तथा ओंकार साहू, संजय साहू, देवेंद्र साहू, धनेश्वर निषाद और एक अन्य को घायल कर दिया।

‘रात से लेकर सुबह तक लगातार पीटा’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 22 दिसंबर की रात में कुछ ग्रामीणों ने गांव के भीखम साहू के घर से 3 बोरी धान चुराने के आरोप में ओंकार साहू को पकड़ लिया था। ओंकार साहू को पकड़ने के बाद गांव के लोगों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि जब ओंकार ने बताया कि उसके साथ कार्तिक पटेल और अन्य युवक भी थे तब लाठी-डंडे से लैस ग्रामीण वहां पहुंचे और युवकों को घर से बाहर निकालकर उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने युवकों को 22 दिसंबर की रात से लेकर 23 दिसंबर की सुबह तक लाठी डंडे से जमकर पीटा। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार्तिक को गंभीर चोट लगी थी।

‘ग्रामीणों ने परिजनों को दी थी धमकी’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में पिटाई करने वाले ग्रामीणों ने उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की चेतावनी दी और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि जब 23 दिसंबर की सुबह कार्तिक के घरवाले उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, बाद में कार्तिक के पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि कार्तिक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गांव की 3 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। (भाषा)