A
Hindi News छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ में 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद, सुरक्षाबलों के साथ सुबह 3 बजे से चल रही है मुठभेड़

अबूझमाड़ में 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद, सुरक्षाबलों के साथ सुबह 3 बजे से चल रही है मुठभेड़

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुर रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद और नक्सलियों के शव मिल सकते हैं।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने कम से कम सात नक्सलियों को मार गिराया है। यहां नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत मंगलवार (10 दिसंबर) को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ तथा  सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। गुरुवार (12 दिसंबर) को तड़के तीन बजे संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद और नक्सलियों के शव मिल सकते हैं।

बीजापुर में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था और हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। इस बीच नक्सलियों की बारूदी सुरंग में विस्फोट भी हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुनगा गांव के जंगल में नक्सली नेता दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी नंबर दो के कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू तथा लगभग 40 अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) के दल को अभियान पर रवाना किया गया था। जब सुरक्षाबल के जवान मुनगा गांव के जंगल में पहुंचे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में एक नक्सली मारा गया। 

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव, 9 एमएम पिस्तौल, बारूदी सुरंग, बारूदी सुरंग विस्फोट में इस्तेमाल किए जाने वाले छह रिमोट और अन्य सामग्री बरामद किया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों ने मुनगा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, जिसमें डीआरजी के दो जवानों को मामूली चोट पहुंची। चोट के बावजूद जवानों ने नक्सलियों की गोलीबारी का जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि घायल डीआरजी जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 

(नारायणपुर से सिकंदर खान की रिपोर्ट)