A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: BJP ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को लेकर बनाई रणनीति, कांग्रेस के बयान पर पलटवार

छत्तीसगढ़: BJP ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को लेकर बनाई रणनीति, कांग्रेस के बयान पर पलटवार

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 'हर घर तिरंगा' योजना कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है। कार्यक्रम को लेकर एक अहम बैठक हुई। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए।

'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में 'हर घर तिरंगा' योजना कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए। 

किरण सिंह देव ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर 'हर घर तिरंगा' जैसा कार्यक्रम पूरे देश में रखा गया है। छत्तीसगढ़ में 11 से 15 अगस्त तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग और बिलासपुर संभाग के चार जिलों समेत 17 जिलों के बीजेपी के पदाधिकारी और योजना के प्रभारी शामिल हुए।

सभी बूथों के लिए प्लान

बीजेपी नेता ने बताया, "हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी बूथों के कम से कम 51 घरों में झंडे लगाने का लक्ष्य है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी अपने घरों पर तिरंगा लगाना है। पार्टी के युवा मोर्चा के नेतृत्व में रैली का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ और देश की जो विभूतियां हैं, उनके स्मारक की साफ-सफाई करते हुए इसमें स्वच्छता अभियान को भी सम्मिलित करने की योजना है।" 14 अगस्त के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, "14 अगस्त को 'विभाजन की विभीषिका' कार्यक्रम के संदर्भ में एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, इसमें 14 अगस्त की त्रासदी के बारे में लोगों को बताया जाएगा।" 

"यह देश प्रेम से जुड़ा विषय है"

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, इस कार्यक्रम में क्या गलत है? लोगों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की बात आनी चाहिए। यह देश प्रेम से जुड़ा विषय है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में उभरी परिस्थितियों के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा, "वहां की परिस्थितियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे हैं। कुछ बैठकों के बाद सारी चीज देश के सामने स्पष्ट हो जाएगी।" (IANS)

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: बाप रे इतना बड़ा हीरा! बदल गई किसानों की किस्मत, हो जाएंगे मालामाल

कौन हैं टिम वाल्ज? जिन्हें कमला हैरिस ने बनाया अपना उपराष्ट्रपति का कैंडिडेट