A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत, खींचकर निकाले गए शव

छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत, खींचकर निकाले गए शव

छत्तीसगढ़ के बालोद में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी और चीख पुकार मची है।

chhattisgarh accident- India TV Hindi छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया और उसकी तलाश जारी है।

कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले गए

ट्रक ने कार में ऐसी जोरदार टक्कर मारी थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार में किसी रिश्तेदार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव गुरेदा लौट रहें थे कि भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग डौंडी थाना क्षेत्र चौरहापड़ाव के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई।

(सिकंदर खान की रिपोर्ट)