A
Hindi News छत्तीसगढ़ CG-TET परीक्षा को लेकर छिड़ सकता है सियासी संग्राम, भूपेश बघेल ने CM साय को लिखी चिट्ठी

CG-TET परीक्षा को लेकर छिड़ सकता है सियासी संग्राम, भूपेश बघेल ने CM साय को लिखी चिट्ठी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CG TET Exam 2024 में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है।

Chhattisgarh News, CG TET Exam 2024, Bhupesh Baghel, CG TET 2024- India TV Hindi Image Source : X.COM/BHUPESHBAGHEL छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG-TET) 2024 के दौरान राज्य के धमतरी जिले के एक परीक्षा केंद्र में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को परीक्षा की जांच कराये जाने की मांग की। बघेल ने संबंधित परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने का मौका देने की भी मांग की। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित CG TET-2024 परीक्षा राज्य में 23 जून को आयोजित की गई थी। बघेल ने दावा किया कि धमतरी जिले के भखारा स्थित परीक्षा केंद्र 'महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय' में CG-TET परीक्षा के आयोजन में अनियमितताएं सामने आई हैं।

‘देरी के बावजूद अभ्यर्थियों को नहीं दिया गया एक्स्ट्रा टाइम’

बघेल ने कहा कि इस सेंटर पर दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक दूसरी पाली में 400 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने दावा किया कि परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी ने केंद्र को 420 प्रश्न पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई लेकिन उत्तर भरने के लिए केवल 160 OMR शीट ही उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को फोन पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दोपहर करीब 3:15 बजे केंद्र को 240 OMR शीट उपलब्ध कराई गईं, जो करीब डेढ़ घंटे की देरी के बाद अभ्यर्थियों के बीच बांटी गईं। बघेल ने कहा कि OMR शीट उपलब्ध कराने में देरी के बावजूद अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया, जिसकी वजह से अभ्यर्थी सभी प्रश्न हल करने में असफल रहे।

बघेल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने मंडल के नियंत्रक को स्थिति से अवगत कराया था और आवश्यक मार्गदर्शन मांगा था लेकिन अतिरिक्त समय देने के निर्देश नहीं दिए गए। बघेल ने कहा कि यह जांच का विषय है कि अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्र को पर्याप्त OMR शीट क्यों नहीं उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका देने की मांग की। बघेल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेने की मांग की। माना जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल सकता है।

बोनस अंक देने या पूरी परीक्षा रद्द करने की हो रही मांग

कांग्रेस ने महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नवा रायपुर में व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक को लिखे गए पत्र को भी साझा किया, जिसमें उन्होंने परीक्षा के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। प्राचार्य ने पत्र में लिखा, ‘OMR शीट उपलब्ध कराने में देरी के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसके लिए मंडल से फोन पर मार्गदर्शन मांगा गया था। लेकिन वहां से निर्देश मिले कि अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।’ संबंधित परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों ने पत्र लिखकर बोनस अंक देने या पूरी CG TET 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग की। 

‘शाम पौने पांच बजे सभी अभ्यर्थियों से ली गई OMR शीट’

परीक्षार्थियों ने पत्र में लिखा, 'दूसरी पाली में परीक्षा का समय अपराह्न 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक निर्धारित था, जिसमें हमें 2:30 बजे प्रश्नपत्र दिया गया जबकि OMR शीट डेढ़ घंटे देरी से दी गई। शाम पौने पांच बजे सभी अभ्यर्थियों से OMR शीट छीन ली कर जमा कर दी गई। अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त समय मांगा लेकिन नहीं दिया गया। इससे सभी अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित होगा।’ परीक्षार्थियों ने संबंधित परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों को बोनस अंक प्रदान करने या परीक्षा रद्द करने का अनुरोध किया।