A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: स्कूल में पढ़ा रहा था पति, तभी वहां आ पहुंची पत्नी, बेटी के साथ पेड़ पर फंदा लगाकर दोनों ने दी जान

छत्तीसगढ़: स्कूल में पढ़ा रहा था पति, तभी वहां आ पहुंची पत्नी, बेटी के साथ पेड़ पर फंदा लगाकर दोनों ने दी जान

पुलिस ने मां और बेटी दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेजा गया है। पुलिस सभी एंगल में इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक मां और बेटी ने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। शिक्षक पति से विवाद के बाद महिला ने बेटी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

7 साल की बेटी के साथ मां ने की आत्महत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मीना गुप्ता और उनकी 7 साल की बेटी आस्था गुप्ता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को कुन्नी हाई स्कूल के सामने एक पेड़ पर फंदे से महिला और बच्ची का शव लटका होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

लंबे समय से दोनों के बीच चल रहा विवाद

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मीना का पति संजय कुन्नी गांव के हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद था। 

स्कूल बंद किए जाने के बाद बाहर ही थे मां-बेटी

पुलिस ने कहा कि गुरुवार को मीना अपनी बेटी के साथ स्कूल पहुंची, तब वहां पति से फिर विवाद हो गया। इसके बाद मां-बेटी स्कूल के बाहर बैठे रहे और शाम को स्कूल बंद किए जाने तक भी दोनों स्कूल के बाहर थे। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार सुबह लोगों ने स्कूल के सामने एक पेड़ पर दोनों का शव लटका देखा। पुलिस को आशंका है कि रात में मीना ने बेटी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। 

भाषा के इनपुट के साथ