A
Hindi News बिज़नेस कैसे खुलता है पीपीएफ खाता, क्या है इसकी खासियतें

कैसे खुलता है पीपीएफ खाता, क्या है इसकी खासियतें

नई दिल्ली: पीपीएफ का नाम आते ही लोगों का ध्यान ऑफिस वाले पीएफ अकाउंट की तरफ चला जाता है जिसमें आपकी सैलरी से कुछ पैसा काटकर आपके ही एक खाते में जमा करा दिया जाता

पोस्ट ऑफिस से बैंक में पीपीएफ खाता ट्रांसफर करवाने की सुविधा

आमतौर पर लोगों को गलत जानकारी होती है कि पीपीएफ अकाउंट सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही खोला जाता है। यह बैंक में भी खोला जाता है। ऐसे में अगर आपका पीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस में है तो आप उसे बैंक में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं, जानिए कैसे।

सबसे पहले आप अपने बैंक से यह जानकारी हासिल करें कि उनकी कौन सी ब्रांच पीपीएफ डिपोजिट लेती है। इसके बाद आप ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह फार्म आपको पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होता है और इसमें उस बैंक की तमाम जानकारी नत्थी होती है जहां आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। साथ ही आपको पोस्ट ऑफिस की मूल पास बुक की कॉपी भी देनी होती है।

आवेदन करने के बाद आपका पोस्ट ऑफिस इसकी जांच करता है और फिर आपका खाता बंद कर आपकी तमाम जानकारियां आपके पसंदीदा बैंक को भेज देता है। यह जानकारी बैंक के साथ साथ खाताधारक को भी दी जाती है।