A
Hindi News बिज़नेस कैसे खुलता है पीपीएफ खाता, क्या है इसकी खासियतें

कैसे खुलता है पीपीएफ खाता, क्या है इसकी खासियतें

नई दिल्ली: पीपीएफ का नाम आते ही लोगों का ध्यान ऑफिस वाले पीएफ अकाउंट की तरफ चला जाता है जिसमें आपकी सैलरी से कुछ पैसा काटकर आपके ही एक खाते में जमा करा दिया जाता

ऐसे खुलावाएं अपना पीपीएफ खाता-

पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए यह कतई जरूरी नहीं है कि आपका बैंक में पहले से ही खाता हो। आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में जाकर या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस तरह के खाते में 15 साल के लिए आपका पैसा फ्रीज हो जाता है। 

खाता खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है आपको पहले बैंक या पोस्ट ऑफिस का चुनाव करना होगा जहां आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं। इसके बाद आपको एक पीपीएफ फार्म भरना होगा। इस फार्म पर आपको अपने एक उत्तराधिकारी का नाम और उसके हस्ताक्षर चाहिए होंगे। साथी ही आपको इस खाते के लिए एक गवाह की भी दरकार होती है। लेकिन ध्यान रहे आपका उत्तराधिकारी और गवाह दोनों एक ही व्यक्ति नहीं होने चाहिए। इस फॉर्म के साथ आपको अपने पते का प्रमाणपत्र समेत अपनी फोटोग्राफ देनी होंगी। फिर उसके बाद आप जितनी राशि का अपना खाता खोलना चाहते हैं आपको उतनी रकम की एक रसीद भरनी होगी उसका बाद बैंक कर्मी आपको एक पासबुक थमा देगा जिसमें आपके उत्तराधिकारी समेत आपका नाम दर्ज होगा। आप इस तरह के खाते में हर साल कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 75 हजार रुपए जमा करा सकते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है पीपीएफ में निवेश का महत्व