A
Hindi News बिज़नेस कीजिए टेंशन फ्री शॉपिंग, 2000 तक की खरीदारी पर पिन जरूरी नहीं

कीजिए टेंशन फ्री शॉपिंग, 2000 तक की खरीदारी पर पिन जरूरी नहीं

नई दिल्ली: अब आपको 2000 रुपए तक की खरीदारी पर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन नहीं देना होगा। लेकिन यह सेवा सिर्फ कांटैक्टलेस कार्ड धारकों के लिए ही है। आपको बता दें कि

2000 तक की शॉपिंग पर बैंक...- India TV Hindi 2000 तक की शॉपिंग पर बैंक नहीं मांगेगा आपका पिन

नई दिल्ली: अब आपको 2000 रुपए तक की खरीदारी पर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन नहीं देना होगा। लेकिन यह सेवा सिर्फ कांटैक्टलेस कार्ड धारकों के लिए ही है। आपको बता दें कि कांटैक्टलेस कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ही आरबीआई ने यह नया फरमान जारी किया है।

अगर आप कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं तो अभी तक के नियमों के मुताबिक आपको खरीदारी के बाद बिल बनवाने के लिए अपने कार्ड का पिन मशीन में दर्ज कराना पड़ता था उसके बाद ही आपका बिल बनकर तैयार होता था, लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक 2000 रुपए तक की खरीदारी पर बैंक आपका पिन नहीं मांगेगा।

किन कार्डों पर मिलेगी छूट-

ऐसा नहीं है कि यह सुविधा हर तरह के कार्डों के लिए है। आरबीआई के मुताबिक इस सेवा का लाभ वो ही लोग उठा सकेंगे जो कांटैक्टलेस कार्ड धारक हैं। आपको बता दें कि देश के एक बड़े बैंक एसबीआई ने हाल ही में कांटैक्टलेस कार्ड जारी किया है। हालांकि एसबीआई के पहले भी आईसीआईसीआई  बैंक  इस तरह के कार्ड जनवरी में जारी कर चुका है।

दिन में कितनी बार ले सकेंगे सेवा का लाभ यह भी तय-

ऐसा नहीं है कि आप दिन में तीन-चार बार शॉपिंग कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। आपका बैंक आपकी इस सीमा पर भी अंकुश लगा सकता है। बैंक यह तय कर सकता है कि उसका उपभोक्ता दिन में एक से ज्यादा बार खरीदारी न कर पाए।

पिन नहीं, तो कैसे बनेगा बिल-

अभी तक आप अपने कार्ड को मशीन में स्वाइप कराते थे। लेकिन अब पहले दुकानदार आपकी खरीदारी की राशि को पीओएस मशीन में फीड करेगा उसके बाद आपको अपना कांटैक्टलेस कार्ड मशीन के पास ले जाना होगा। करीब आधे सेकेंड के भीतर आपने जितने की भी शॉपिंग की होगी उतनी राशि आपके बैंक खाते से कट जाएगी और उसका अलर्ट आपके मोबाइल पर भी आ जाएगा।