"ब्लैक सीरीज के तहत हर स्मार्टफोन फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी व संपूर्ण क्षमता वाले हार्डवेयर से परिपूर्ण होगा।"
नए स्मार्टफोन में सेकंड जेनरेशन 64 बिट ऑक्टा कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर व 2 GB DDR3 रैम लगा है। यह फोन हाइव यूजर इंटरफेस (UIE) के नए संस्करण हाइव एटलस से अपडेट है और एंड्रॉयड के लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
आगली स्लाइड में जाने XOLO 'ब्लैक' स्मार्टफोन की खास बातें-