A
Hindi News बिज़नेस क्या Whatsapp में भी आएगा Like और Unlike का फीचर

क्या Whatsapp में भी आएगा Like और Unlike का फीचर

नई दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग सर्विस Whatsapp पर जल्द ही Facebook की तरह Like और 'मार्क एज अनरेड' (mark as unread)  जैसा फीचर आ सकता है। आप को बता दें कि अभी यह कयास है क्योंकि

जल्द Whatsapp में आ सकते हैं...- India TV Hindi जल्द Whatsapp में आ सकते हैं ये फीचर्स

नई दिल्ली: मोबाइल मैसेजिंग सर्विस Whatsapp पर जल्द ही Facebook की तरह Like और 'मार्क एज अनरेड' (mark as unread)  जैसा फीचर आ सकता है। आप को बता दें कि अभी यह कयास है क्योंकि इस बात की कंपनी की तरफ से कोई भी औपचारिक रुप से पुष्टि नहीं की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार इन फीचर्स की टेस्टिंग हो रही है। हो सकता है कि आने वाले अपडेटिड वर्जन में यह फीचर्स शामिल हो। गौर करने वाली बात है कि पिछले ही साल Facebook ने Whatsapp खरीदा है। तो ऐसे में Facebook जैसे फीचर्स Whatsapp में आना बहुत ही दिलचस्प होगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp पर भी 'Like' फीचर हो सकता है। ट्वीट के मुताबिक, WhatsApp के टेस्ट बिल्ड में फोटो के लिए 'Like' बटन को शामिल किया गया है।  फिलहाल रिपोर्ट से यह साफ नहीं है कि इस फीचर को ग्रुप चैट के लिए लागू किया जाएगा। और यह भी सामने आ रहा है कि WhatsApp पर मैसेज को Unread Mark करने का ऑप्शन शामिल किया जाएगा। इस फीचर की भी टेस्टिंग हो रही है। अभी तो WhatsApp पर पढ़े हुए मैसेज के लिए 'डबल ब्लू टिक' नजर आता है। अगर नया फीचर आता है, तो यूज़र इन पढ़े हुए मैसेज को अनरेड मार्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Whatsapp में डिलीट हो गए मैसेज ऐसे वापस पाएं!