ये है पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले Whatsapp की ऑफिशियल बेवसाइट से WhatsApp apk की लेटेस्ट फाइल जिसका Version 2.11.444 है डाउनलोड करें।
- इसके बाद फोन में सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। यहां सिक्योरिटी ऑप्शन के अंदर Unknown sources को टिक करके इनेवल कर दें। (Settings > Security > Check Unknown sources) ध्यान रहे सिक्योरिटी तक पहुंचने का यह तरीका अलग अलग मॉडल्स और मैन्युफैक्चर्र के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। आप किसी भी तरह Unknown sources तक पहुंचकर उसको इलेवल कर दें।
- इसके बाद डाउनलोड की गई APK फाइल को ओपन करें। यह आपके फोन में Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर देगा।
- लेटेस्ट एप इंस्टॉल होने के बाद Whatsapp के 3 वर्टिकल डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद अकाउंट में जाकर प्राइवेसी में जाएं और Read receipts को अनटिक कर दें।
- Settings > Account > Privacy
- Read receipts को डिसेबल कर दें।
- इसके बाद आपके Whatsapp में ब्लू डॉट फीचर अपडेट फीचर अपडेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
Whatsapp में डिलीट हो गए मैसेज ऐसे वापस पाएं!
फेसबुक से पहले गूगल ने की थी whatsApp खरीदने की कोशिश