नई दिल्ली: दुनियाभर में मैसेजिंग के लिए WhatsApp सबसे लोकप्रिय एप है। कुछ महीनों पहले इस एप में आए नए फीचर के बाद अगर किसी व्यक्ति ने आपका मैसेज पढ़ लिया है तो उस टैक्स्ट के आगे लगे दो टिक (सही के निशान) नीले हो जाते हैं। इसके बाद अगर सामने वाला व्यक्ति आपके मैसेज का जबाव नहीं देता तो यह मान लिया जाता है कि रीडर ने आपका मैसेज इग्नोर (Ignore) कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि टिक के निशानों का ब्लू हो जाना इस बात का सबूत है कि आपने जिस व्यक्ति को मैसेज भेजा है उसने आपका मैसेज पढ़ तो लिया है लेकिन जबाव नहीं दिया।
कुछ यूजर्स इस फीचर से दिक्कत भी महसूस कर रहे होंगे क्योंकि कई बार काम में फंसे होने की वजह से या तमाम अन्य कारणों से आप जवाब नहीं दे पाते हैं। कई बार आप जानकर भी कुछ मैसेज का जवाब देना नहीं चाहते हैं। लेकिन इससे आपकी छवि पर निश्चित तौर पर असर पढ़ता है क्योंकि ज्यादातर मैसेज में भेजने वाले व्यक्ति को रिएक्शन का इंतजार होता है।
इस खबर में हम आपको WhatsApp के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जो आप में से ज्यादातर रीडर्स नहीं जानते होंगे। WhatsApp आपको ब्लू टिक्स को ऑफ (Disable) करने का भी ऑप्शन देता है। मतलब अगर आप कोई मैसेज पढ़ भी लेते हैं तब भी रीडर के पास उस मैसेज के ऊपर ब्लू टिक्स बनकर नहीं आएंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े कैसे करें ये फीचर अपडेट