नई दिल्ली: वोडाफोन इंडिया ने महाराष्ट्र और गोवा क्षेत्र में नेटवर्क, वितरण और रिटेल उपस्थिति बेहतर करने के लिए 2014-15 में 1,050 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। यह जानकारी कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर दी।
गत कारोबारी साल में कंपनी ने महाराष्ट्र में 3,000 से अधिक नए 3जी और 2जी टॉवर लगाए हैं। बयान में कहा गया है, "इस दौरान कंपनी ने 17 नए वोडाफोन स्टोर और 200 नए वोडाफोन मिनी स्टोर खोलकर अपनी रिटेल उपस्थिति बढ़ाई।"
महाराष्ट्र और गोवा सर्किल के लिए वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख आशीष चंद्रा ने कहा, "आगामी वर्षो में हम ग्राहकों को खुश रखने के लिए सर्वोत्तम, नवाचार युक्त, आधुनिक उत्पाद और सेवा पेश करते रहेंगे।"
दोनों राज्यों में कंपनी के 5,000 से अधिक 3जी टॉवर हैं। अभी दोनों राज्यों में कंपनी के 900 से अधिक रिटेल आउटलेट हैं। गत 12 महीने में कंपनी ने दोनों राज्यों में 22 वैश्विक डिजाइन स्टोर शुरू किए हैं।