A
Hindi News बिज़नेस भारत बनेगा दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार

भारत बनेगा दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार

नई दिल्ली: वीडियोकॉन ने गुरुवार को अपना स्मार्टफोन जेड51 नोवा प्लस पेश किया, जिसकी कीमत 5,799 रुपये रखी गई है। 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वोडकोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम वाला यह फोन एंड्रायड किटकैट पर चलेगा।

वीडियोकॉन ने पेश किया...- India TV Hindi वीडियोकॉन ने पेश किया सस्ता स्मार्टफोन

नई दिल्ली: वीडियोकॉन ने गुरुवार को अपना स्मार्टफोन जेड51 नोवा प्लस पेश किया, जिसकी कीमत 5,799 रुपये रखी गई है। 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वोडकोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम वाला यह फोन एंड्रायड किटकैट पर चलेगा। इसमें आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 2,000 एमएएच बैटरी लगाई गई है। इसका रियर कैमरा आठ मेगापिक्सेल और सेल्फी कैमरा पांच मेगापिक्सेल का है।

भारत बनेगा दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार

भारत वर्ष 2017 तक अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। अंतर्राष्ट्रीय शोध कंपनी स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक, वैश्विक स्मार्टफोन बाजार का आकार 2015 के 1.5 अरब से बढ़कर 2017 तक 1.7 अरब हो जाएगा। चीन, भारत और अमेरिका दुनिया के तीन सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, "भारत जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए 2017 तक चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा।"

रिपोर्ट के मुताबिक

  • इस साल देश में 11.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे।
  • 2015 में चीन में 45.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे, जबकि 2017 में यह संख्या 50.5 करोड़ हो जाएगी।
  • अमेरिका में 2015 में 16.4 करोड़ और 2017 तक 16.9 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे।

रिपोर्ट में सार रूप में कहा गया है, "हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में दुनिया का कोई भी गंभीर कारोबारी आज भारत के विशाल स्मार्टफोन बाजार की अनदेखी नहीं कर सकता है।"