नई दिल्ली: मल्टी-प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट नेटवर्क वायकॉम18 ने सोमवार को अपने नए डिजिटल कारोबार 'वायकॉम18 डिजिटल वेंचर्स' के लांच की घोषणा की। वायकॉम18 के ग्रुप सीईओ सुधांशु वत्स ने एक बयान में कहा, "प्रसारण उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और डिजिटल सामग्री, वितरण और उपयोग नए ग्रीन शूट (आर्थिक वसूली) हैं। हम हाइली डिजिटल दर्शकों और मौजूदा विषय प्रस्तावों के बीच के अवरोधों का फायदा उठाने की सोच रहे हैं।"
वायकॉम18 डिजिटल वेंचर्स का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौरव गांधी को नियुक्त किया गया है। उनकी यह नई भूमिका एक अगस्त से शुरू होनी है। गौरव ने कहा, "मैं वायकॉम18 के लिए एक कंज्यूमर-फेसिंग डिजिटल कारोबार विकसित करने के इस मौके से बेहद उत्साहित हूं।"