नई दिल्ली: वेदांत समूह अगले सप्ताह अपने समूह की इकाई केयर्न इंडिया में 2,200 करोड़ रुपए में करीब 5.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत इंडिया केयर्न इंडिया की प्रवर्तक है जिसका नाम पिछले महीने सेसा स्टरलाइट से बदल गया है। वेदांत इंडिया अन्य प्रवर्तक ट्विन स्टार मारीशस होल्डिंग्स लिमिटेड से कंपनी के 10 करोड़ तक के शेयर खरीदेगी।
वेदांत इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि वह तीन जून 2015 को या 90 दिन की अवधि में 220.40 रुपए प्रति शेयर पर ट्विन स्टार मारीशस होल्डिंग्स से केयर्न इंडिया के 10 करोड़ शेयर या 5.33 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने कहा कि शेयरों के अधिग्रहण के बाद वेदांत इंडिया की केयर्न इंडिया में हिस्सेदारी 18.73 प्रतिशत से बढ़कर 24.06 प्रतिशत हो जाएगी। मार्च 2015 तक ट्विन स्टार मारीशस की केयर्न इंडिया में 39.41 फीसदी हिस्सेदारी थी।